नई दिल्ली : पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर (manu bhaker) ने सोमवार को एक और मेडल की उम्मीद जगा दी है। तीसरे दिन वे 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में सरबजोत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मंगलवार को भारतीय टीम चौथी पोजिशन पर रही कोरिया से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी। उधर, 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में भारत को निराशा हाथ लगी। भारतीय शूटर रमिता जिंदल इस फाइनल से बाहर हो गई हैं। मेंस कैटेगरी के फाइनल में अर्जुन बबूता मेडल चूक गए। वे 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।