नई दिल्ली : दिल्ली (DELHI) के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर (IAS COACHING CENTRE) के बेसमेंट में डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हुई थी। MCD ने एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर आज सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। उधर, AAP मुख्यालय के पास भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि MCD में AAP का बहुमत है। मेयर भी AAP का ही है। यह घटना MCD की लापरवाही के कारण हुई।