नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट (delhi high court) ने अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की अंतरिम जमानत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। CBI ने केजरीवाल के खिलाफ स्पेशल CBI कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में 25 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। वहीं, ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी केजरीवाल 31 जुलाई तक जेल में ही हैं। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।