कोलकाता : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर श्री महेश्वरी विद्यालय (अंतर्गत श्री महेश्वरी सभा) ने आज (रविवार) को हेस्टिंग प्ले ग्राउंड में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और एकता की भावना का विकास करना था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के वर्तमान मंत्री सुरेश कुमार बागड़ी, महेश्वरी सभा के सदस्य राजेश पचीसिया और विद्यालय के टी-आई-सी एस.के. झा उपस्थित रहे।
फाइनल मैच “स्वामी विवेकानंद जी-11” और “नेताजी सुभाष चंद्र बोस-11” टीमों के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में “नेताजी सुभाष चंद्र बोस-11” विजेता घोषित हुई। दोनों टीमों के कप्तान अमर हेला और शुभम सिंह एवं समस्त खिलाड़ियों ने विद्यालय द्वारा संचालित पाठ्येतर गतिविधियों के लिए भूरि–भूरि प्रशंसा की।
मुख्य अतिथियों व विद्यालय के टी–आई–सी एस. के. झा द्वारा विजेता टीम को स्वर्ण पदक व उपविजेता टीम को रजत पदक और ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता टीम के प्रदर्शन की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही भविष्य में ऐसे ही खेल भावना बनाए रखते हुए खेलों से जुड़े रहने का आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिता मजूमदार (प्रातः प्रभारी) और आर.के. जोशी (अनुशासन प्रभारी) ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सहकर्मी ए.के. झा, आर.पी. रॉय, पी.के. तिवारी, ए. गाएन समेत सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के समापन पर आर.के. जोशी ने कहा कि वर्तमान मंत्री श्री सुरेश कुमार जी बागड़ी और विद्यालय के टी-आई-सी श्री एस.के. झा के नेतृत्व में विद्यालय सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। मंत्री जी ने छात्रों की खेल भावना से प्रभावित होकर आगामी क्रिकेट श्रृंखला के लिए अपनी ओर से जर्सी प्रदान करने का वादा किया। मंत्री जी ने विद्यालय के पुराने छात्रों से आगामी 23 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में तन मन और धन से सहयोग करने की अपील की। यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में एक और यादगार अध्याय जोड़ने में सफल रहा।