नई दिल्ली : भारतीय रेसलर अमन सहरावत (Aman Sehrawat) को 57 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में हार मिली है। हालांकि ओलंपिक 2024 में उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। वह अभी भी भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते हैं। अमन को सेमीफाइनल मैच में जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने रेसलिंग में अभी तक एक भी मेडल नहीं जीता है। अमन अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच 09 अगस्त को रात 09:45 पर खेलेंगे। ऐसे में इस मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें होंगी। अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मैच प्यूर्टो रिको के 29 वर्षीय डैरियन टोई क्रूज से होगा। इस रेसलर के खिलाफ अमन अगर अपना मैच जीत जाते हैं तो वह भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत लेंगे।
पेरिस ओलंपिक में भारत को रेसलिंग इवेंट में तब सबसे बड़ा झटका लगा था जब बुधवार को विनेश फोगट को उनके फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारत ने ओलंपिक में अब तक कुल चार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जिसमें शूटिंग में तीन और हॉकी टीम ने एक मेडल जीता है।