नई दिल्ली : TEAM INDIA को जल्द ही नया HEAD COACH मिल सकता है। BCCI सचिव जय शाह ने, बोर्ड जल्द ही हेड कोच के पद के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। मौजूदा कोच RAHUL DRAVID का कार्यकाल जून में पूरा हो रहा है। वह नवंबर 2021 में दो साल के लिए चीफ कोच अपॉइंट हुए थे। बाद में बोर्ड ने उनका कार्यकाल 7 महीने और बढ़ा दिया।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………