नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2022 में तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“एशियाई खेलों में तीरंदाजी में पहला स्वर्ण पदक!
ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस को बधाई, जिन्होंने मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शानदार पोडियम फिनिश हासिल की। उनके असाधारण कौशल, सटीकता और टीम वर्क ने बेहतरीन परिणाम सुनिश्चित किया। उन्हें बधाई।”
First Gold Medal in Archery at the Asian Games!
Well done @VJSurekha and Ojas, for hitting the bullseye in the Mixed Team Compound event, leading to a perfect podium finish. Their exceptional skill, precision and teamwork has ensured great results. Congrats to them. pic.twitter.com/UHNOznTHwe
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….