पंचांग
*दिनांक – 29 सितम्बर 2024*
*दिन – रविवार*
*विक्रम संवत् – 2081*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – शरद*
*मास – आश्विन*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – द्वादशी शाम 04:47 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
*नक्षत्र – मघा प्रातः 06:19 सितम्बर 30 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
*योग – साध्य रात्रि 12:28 सितम्बर 30 तक तत्पश्चात शुभ*
*राहु काल – शाम 04:59 से शाम 06:29 तक*
*सूर्योदय – 06:33*
*सूर्यास्त – 06:27*
*दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:54 से 05:43 तक*
*अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:06 से दोपहर 12:54 तक*
निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:06 सितम्बर 30 से रात्रि 12:54 सितम्बर 30 तक*
* व्रत पर्व विवरण – द्वादशी श्राद्ध, प्रदोष व्रत*
*विशेष – द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*पढाई में आशातीत लाभ हेतु*
*विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें । इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं ।*
* जो भोगी होता है वह रोगी अवश्य होता है, यह नियम है ।*
* जो साधन-सामग्री है उसके द्वारा साधक किसी प्रकार के सुख की आसक्ति में बँधे नहीं, इसी कारण प्यारे परमात्मा रोग के स्वरूप में प्रकट होते हैं । पर साधक यह रहस्य जान नहीं पाता कि मेरे ही प्यारे रोग के वेश में आये हैं ।*
* शारीरिक बल का आश्रय तोड़ने के लिए रोग आया है । उससे डरो मत अपितु उसका सदुपयोग करो । रोग का सदुपयोग देह की वास्तविकता का अनुभव कर उससे असंग हो जाना है ।*
* चित्त में प्रसन्नता, मन में निर्विकल्पता ज्यों-ज्यों सबल तथा स्थायी होती जायेगी त्यों-त्यों स्वतः आरोग्यता आती जायेगी, इसमें लेशमात्र भी संदेह नहीं है ।*
* निश्चितता तथा निर्भयता आने से प्राणशक्ति सबल होती है, जो रोग मिटाने में समर्थ है । उसके लिए हरि-आश्रय तथा विश्राम (विश्रांति) ही अचूक उपाय है ।*
* शरीर का पूर्ण स्वस्थ होना शरीर के स्वभाव से विपरीत है । जिस प्रकार दिन और रात दोनों ही काल की सुंदरता होती है उसी प्रकार रोग और आरोग्यता दोनों से ही शरीर की वास्तविकता प्रकाशित होती है ।*
*जो रोग औषधि से ठीक नहीं होता उसका कारण अदृष्ट (भाग्य, पूर्व के कर्मों का फल) की मलिनता होती है । अदृष्ट की मलिनता शुभ कर्म आदि से दूर होती है, औषधि से नहीं ।*
* रोग-निवृत्ति का एक सर्वोत्तम उपाय यह भी है कि यदि रोगी रोगी-भाव का सद्भाव अपने में से निकाल दे तो फिर रोग बेचारा निर्जीव हो जाता है क्योंकि ‘मैं’ की सत्ता से सभी सत्ताएँ प्रकाशित होती हैं । सद्भाव से प्रतीति में सत्यता आ जाती है जो दुःख का मूल है ।*
* रोग यही है कि ‘मैं रोगी हूँ ।’ औषधि यही है कि ‘मैं सर्वदा निरोग हूँ, मैं साक्षात् आरोग्य हूँ ।’ आरोग्यता से अपनी जातीय एकता है । यदि एक बार भी अपनी पूरी शक्ति से यह आवाज लगा दो कि ‘मैं निरोग हूँ, मैं ही आरोग्य हूँ’ तो रोग भाग जायेगा ।*
* मन में स्थिरता, चित्त में प्रसन्नता और हृदय में निर्भयता ज्यों-ज्यों बढ़ती जायेगी त्यों-त्यों आरोग्यता स्वतः आती जायेगी कारण कि मन तथा प्राण का घनिष्ठ संबंध है । अतः मन के स्वस्थ होने से शरीर भी स्वस्थ हो जाता है ।*
* रोग से अशुभ कर्म के फल का अंत होता है और तप से अशुभ कर्म का अंत होता है । जिस प्रकार तपस्वी को तप के अंत में शांति मिलती है । उसी प्रकार रोगी को भी रोग के अंत में शांति मिलती है ।*
*बाधाएँ आती है तो…*
*यदि आपको किसी कार्य में बाधा आ रही हो तो किसी शुभ समय में पीपल के पत्ते पर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।’ मंत्र तीन बार लिख के उसे अपने पूजा-स्थल में रखकर पूजन करें । इससे बाधाएँ समाप्त होंगी ।*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरे होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपने आत्मविश्वास को मजबूत करना होगा, तभी वह पढ़ाई में आगे बढ़ सकेंगे। यदि आपको कोई शारिरीक कष्ट चल रहा था, तो उसको लेकर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आप अपनी समस्याओं को नजर अंदाज न करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। जीवनसाथी से आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए झगड़े व झंझटों से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से खुश रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम में कोई गलती होने से आपके साथी आपसे नाराज रहेंगे। विद्यार्थी किसी पढ़ाई लिखाई से संबंधित समस्या को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखा कर काम को करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप जीवनसाथी से यदि कोई बात गुप्त रखेंगे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। परिवार में आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा में दूर होंगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको दूसरों की बातों में आने से बचना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। नौकरी में प्रमोशन मिलने के कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने होंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव कर सकते हैं। घर व बाहर आप लोगों को अपनी वाणी व व्यवहार से खुश रखने की कोशिश करेंगे। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे आपको धैर्य रखकर चलाने की आवश्यकता है। आपकी कोई धन को लेकर काम यदि रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है और माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकलेंगे। आप यदि कहीं घूमने जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से जो निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेंगे। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। नौकरी को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप व्यापार में अच्छा निवेश कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। माता-पिता से आप अपनी मन किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप बिना सोचे समझे किसी काम में हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपको उस समस्या हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आप किसी घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी को लेकर यदि कोई काम आपका लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी धन संबंधित समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आपके मन में कुछ उलझन रहने के कारण आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के बारे में सोच सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने की जरूरत है। इससे आपके सभी संबंधी कामों में आपका पूरा साथ दगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी काम करने की गति थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को कहीं बाहर से कोई स्कॉलरशिप मिलने की संभावना है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों में अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपकी इनकम को बढ़ाने के प्रयासों में भी आपको सफलता मिलती दिख रही है और कोई पारिवारिक समस्या यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में सुख शांति वाला माहौल रहेगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई उपहार मिल सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बेफिजूल के कामों में न पड़ें। यदि आप किसी से कर्ज लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने बिजनेस को लेकर योजना बना कर आगे बढ़ें। किसी से आज कोई वादा सोच समझ कर करने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ परिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपके कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है। उन्नति के राह पर आप आगे बढ़ेंगे। आपका कोई सहयोगी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे। आप उसे अपनी बुद्धिमत्ता से आसानी से मात दे सकेंगे। माता जी के स्वास्थ्य को लेकर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग कामों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को सफलता मिलती दिख रही है। आप यदि शेयर मार्केट व लॉटरी में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी