पंचांग
*दिनांक -26 जुलाई 2024*
*दिन – शुक्रवार*
*विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
*शक संवत -1946*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – वर्षा ॠतु*
*मास – श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – षष्ठी रात्रि 11:30 तक तत्पश्चात सप्तमी*
*नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद दोपहर 02:30 तक तत्पश्चात रेवती*
*योग – सुकर्मा 27 जुलाई रात्रि 01:32 तक तत्पश्चात धृति*
*राहुकाल – सुबह 11:06 से दोपहर 12:45 तक*
*सूर्योदय -06:11*
*सूर्यास्त- 19:18*
*दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे*
*व्रत पर्व विवरण- पंचक*
*विशेष – *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*अष्ट लक्ष्मी प्राप्ति मन्त्र*
*सदगुरू की कृपा से अष्टलक्ष्मी (अदि लक्ष्मी,धान्य लक्ष्मी, धन लक्ष्मी,धैर्य लक्ष्मी,गज्ज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी) प्राप्त हो जाती है ….रोज यह मंत्र बोलकर अष्टलक्ष्मी का आह्वान कर सकें तो गुरूकृपा से यह सहज में प्राप्त हो जाती है -*
*सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि |*
*मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
*नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते |*
*शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
*ॐ श्रीमहालक्ष्म्यै नम:*
*ॐ श्रीमहालक्ष्म्यै नम:*
*गुरूकृपा से सब प्रकार की लक्ष्मी सुख शांति आदि की प्राप्ति होती है । जहां गुरूकृपा, वहां ये स्वयं आ जाती है ।*
*तुम्हरी कृपा में सुख घनेरे । उनकी कृपा में सुख ही सुख है ।*
*
पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न
एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023
प्रदोष
01 अगस्त 2024, गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)
17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल
अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04
जिनका आज जन्मदिन है
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं, जिससे आपके कामों में भी वृद्धि होगी। आपको यदि अपने घर परिवार में चल रही किसी समस्या को लेकर चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप तरक्की की राह में आगे बढ़ेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस को लेकर कुछ नयी योजनाएं बनाने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरत पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ ना डालें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण मन परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ बहुत मस्ती करने में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। सरकारी नौकरी को लेकर आपको मेहनत अधिक करनी होगी, तभी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी कला कौशल के प्रति रुचि जागृत होगी। परस्पर सहयोग की संभावना आपके मन में बनी रहेगी। ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से लेनदेन बहुत ही सोच विचारकर करें। आपका जीवनसाथी से यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो आप उसे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें और आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहने के कारण इसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा। आपके व्यवहार से घर और बाहर के लोग भी परेशान रहेंगे। आपको पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ कामों के लिए खरी खोटी सुनने को मिल सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके कुछ पुराने अटके हुए काम पूरे होने की संभावना है। आपके घर किसी दूर रह रहे सदस्य का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आपको नौकरी में बदलाव के बारे में सोचने की आवश्यकता है, जिससे आपके प्रमोशन मिलने की संभावना है। आप अपने किसी मित्र से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने जल्दबाजी में किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा, इसलिए आप किसी बात को लेकर धैर्य रखकर निपटाएं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको घर बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा, लेकिन आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यापार में ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके खर्च बढ़ने से आपका बजट मिल सकता है। आपकी माताजी आपको यदि कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको शीघ्रता भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके पास काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए विदेश जाना पड़ सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपके धन प्राप्ति में मार्ग सुलभ होंगे। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आपको चिंता सताएगी। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बेवजह की बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आपके बॉस से आप किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क में ना पड़े। आपको पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं पर ध्यान देना होगा, नहीं तो उनका असर उनके गृहस्थ जीवन पर पड़ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे। आपको कुछ नए इनकम के सोर्स भी मिल सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो आगे उनके खूब काम आएगा। आप यदि कहीं निवेश करने की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके कुछ काम धन के कारण अटकने की संभावना है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही कुछ मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। यदि आप नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बनाएंगे, तो उसके लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आप किसी नए वाहन को लेकर धन खर्च कर सकते हैं। दान-पुण्य के कार्य में भी आपकी काफी रुचि रहेगी।