पंचांग
*दिनांक – 11 नवम्बर 2024*
*दिन – सोमवार*
*विक्रम संवत – 2081*
*शक संवत -1946*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – हेमंत ॠतु*
*मास – कार्तिक*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – दशमी शाम 06:46 तक तत्पश्चात एकादशी*
*नक्षत्र – शतभिषा सुबह 09:40 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
*योग – व्याघात रात्रि 10:36 तक तत्पश्चात हर्षण*
*राहुकाल – सुबह 08:11 से सुबह 09:35 तक*
*सूर्योदय 06:48*
*सूर्यास्त – 5:57*
*दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*
*व्रत पर्व विवरण – भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ,पंचक*
*विशेष –
*देवउठी एकादशी *
*11 नवम्बर 2024 सोमवार को शाम 06:46 से 12 नवम्बर 2024 मंगलवार को शाम 04:04 तक एकादशी है।*
*विशेष – 12 नवम्बर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
*देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*
*उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*
*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*
*भीष्मपञ्चक व्रत*
*अग्निपुराण अध्याय – २०५*
*अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*
*प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*
*एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*
*भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*
*ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*
*इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*
*विशेष ~ 11 नवम्बर 2024 सोमवार से 15 नवम्बर, शुक्रवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*
पंचक आरम्भ
नवम्बर 9, 2024, शनिवार को 11:27 पी एम बजे
पंचक अंत
नवम्बर 14, 2024, बृहस्पतिवार को 03:11 ए एम बजे
जिनका आज जन्मदिन है
दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी
राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बेहतर की संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। आपको अपने जीवन साथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। स्वास्थ्य को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसे तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपके कुछ नए सहयोगी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपनी संतान के संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर कामों को करने के लिए रहेगा। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को बिल्कुल ना रखें। सेहत आपको परेशान करेगी। आपको कामों को लेकर यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आज अपने आपको तरोताजा रखेंगे। यदि आपको कोई समस्या थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छी रहेगी, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके कामों से आज उन्हें एक नई पहचान मिलेगी। आपको अपनी मेहनत से कुछ नया करने का मौका मिलेगा। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आप पारिवारिक रिश्तों को प्राथमिकता देंगे, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आप किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बिजनेस की कुछ योजनाओं से भी मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी। आप अपने कामों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने घर के जरूरी कामों को पूरा करने के लिए आपको समय निकालना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपके नए-नए रास्ते खुलेंगे। समस्याओं के बावजूद भी आपके काम आसानी से पूरे होंगे। आपको धैर्य और साहस से काम लेना होगा। व्यवसाय में आपको कुछ नए प्रस्ताव मिलेंगे। आप अपने भविष्य को लेकर कोई योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। व्यक्तिगत जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। आपको यदि कोई इंफेक्शन आदि हो रहा है, तो उसे पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आज दिन की शुरुआत कमजोर रहेगी, लेकिन बाद में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आपका कोई मित्र आपके लिए निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकता है, जिस पर आप ज्यादा अमल न करें। नौकरीपेशा लोगों को कोई नया मौका हाथ लग सकती है। आप बिजनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण ले सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको कोई लेनदेन करना नुकसान देगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। कामों में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने खानपान पर पूरा ध्यान देना होगा। माता पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको किसी काम को लेकर ज्यादा सोच विचार करने की आवश्यकता नहीं है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। घर परिवार में आप लोगों के साथ तालमेल बैठाकर चले। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसे बढ़ावा न दें। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपके पिताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि लंबे समय से आपको कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। ससुराल पक्ष से संबंधों में कुछ गलतफहमी आ सकती हैं। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके अंदर छिपी हुई कला भी बाहर निखरेगी, जिसे देखकर लोग हैरान रहेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके घर किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। यदि आपका कोई काम रुका हुआ था, तो वह आपको समस्या देगा। घर में कोई जरूरी निर्णय लेने से पहले आपको वरिष्ठ सदस्यों की राय की आवश्यकता होगी। आप यदि किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आपको उनके कुछ टेस्ट आदि भी कराने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप किसी नजदीकी से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके पेट में कुछ गड़बड़ी चल रही थी, तो उसका असर आपके खानपान का ही रहेगा। वरिष्ठ सदस्य आपको किसी बात के लिए सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जिन पर आपको पूरा ध्यान देना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपको किसी की कोई बात बहुत ही सोच समझकर करनी होगी। बिजनेस में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। कोई डील भी आपकी फाइनल होगी, जो आपको अच्छा लाभ देगी। ससुराल पक्ष से भी आपको कोई लेनदेन थोड़ा सोच समझकर करना होगा। आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।