महाराष्ट्र : प्रमोद पोरे, पुलिस इंस्पेक्टर, ओल्ड कांपती पुलिस स्टेशन के अनुसार नागपुर में कन्हान नदी पुल पर आज शाम एक तेज रफ्तार निजी बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई और 6 जवानों और एक ऑटो चालक सहित 7 लोग घायल हो गए । जब यह दुर्भाग्यपूर्ण टक्कर हुई, तब ऑटोरिक्शा कैम्पटी में गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर से आठ जवानों को लेकर जा रहा था। अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुखद घटना किन परिस्थितियों में हुई।
#WATCH | Maharashtra: Two jawans of the Indian Army died and 7 including 6 jawans and an auto driver injured after a speeding private bus collided with an auto-rickshaw at Kanhan River Bridge in Nagpur, today, evening: Pramod Pore, Police Inspector, Old Kamptee PS pic.twitter.com/VORBxJGNiJ
— ANI (@ANI) June 16, 2024