नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) और बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat ceremony ) के लिए टिकटों की बिक्री आज गुरुवार से शुरू हो रही है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी के लिए टिकट की बिक्री गुरुवार यानी आज 2 जनवरी से शुरू होगी। इस टिकट को आप ऑनलाइन या दिल्ली भर में फिजिकल काउंटरों से खरीदे सकते हैं।
कहां से खरीद सकेंगे टिकट ?
रक्षा मंत्रालय (ministry of defence) ने बताया कि टिकट सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर-मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से मूल फोटो पहचान पत्र दिखाकर खरीदी जा सकती हैं।
कितनी होगी टिकट की कीमत ?
सीधे वेबसाइट आमंत्रण डॉट एमओडी डॉट जीओवी डॉट आईएन और आमंत्रण मोबाइल ऐप से भी टिकट खरीदी जा सकती है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकटों की कीमत 20 रुपये से 100 रूपये तक और बीटिंग रिट्रीट के लिए 20 रुपये होगी।
Tickets for the #RepublicDayParade (January 26) & #BeatingRetreat (Jan 28 & 29) go on sale from Jan 02, 2025. Available online via Aamantran Portal (https://t.co/IWK0rkcp4i) & app, or at designated counters across Delhi. Prices: ₹20–₹100. Bring ID for entry.
Details:… pic.twitter.com/d8jhqll51D
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) January 1, 2025