नई दिल्ली : पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने गुरु तेग बहादुर के ‘शहीदी दिवस’ की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा :-
“मैं गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुरु तेग बहादुर जी ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा करने और सभी को एकजुट होने की प्रेरणा देती हैं।
गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं हम सभी में राष्ट्रीयता की भावना जगाती रहें।”
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….