नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में आज नीट पेपर लीक (neet paper leak) पर सुनवाई टल गई I अब अगले गुरुवार (thursday) यानी 18 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी I इस बीच सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि नीट पेपर लीक लोकल लेवल पर हुआ था और सोशल मीडिया (social media) पर उसे शेयर नहीं किया गया थाI इससे पहले एजेंसी ने अपने हलफनामे में बताया था कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई हैI बस गोधरा और पटना (patna) में गड़बड़ हुई हैI गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत आज कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही हैI इसके साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामले में एक्शन तेज हो गया हैI
वहीं केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में कहा- ‘परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला हैI IIT-मद्रास द्वारा NEET-UG 2024 के रिजल्ट के Data एनालिसिस का हवाला देते हुए केंद्र ने यह भी कहा कि NEET-UG 2024 में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो साबित करे कि स्थानीय उम्मीदवारों को ज्यादा फायदा मिलने की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा नंबर मिले होI