नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत गुरु रविदास जी की जयंती (Birth anniversary of Saint Guru Ravidas Ji) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने संत गुरु रविदास जी के संबंध में अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है-
“पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन एवं वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेवा, सौहार्द्र और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।”
पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन और वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे। pic.twitter.com/iP1nGEb2oo
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025