नयी दिल्ली : लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज (गुरुवार) रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) का कार्यभार संभाल लिया है। 2019 से 2024 तक के सफल कार्यकाल के बाद उन्हें लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है। पिछली सरकार में राजनाथ सिंह ने 01 जून, 2019 को पहली बार रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने मीडिया से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PRIME MINISTER NARENDRA MODI) ने एक बार फिर मुझे रक्षा मंत्रालय (MINISTRY OF DEFENCE) की जिम्मेदारी दी है। हमारी प्राथमिकताएं पहले की तरह ही रहेंगी। देश की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रहेगा। हम एक मजबूत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि रक्षा विनिर्माण में हम आत्म निर्भर होना चाहते हैं। हम 21,000 करोड़ से ज्यादा हथियार-सुरक्षा उपकरण का निर्यात कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में इस आंकड़े को 50,000 करोड़ तक ले जाना है। हमें अपनी तीनों सेनाओं थल सेना (ARMY), जल सेना (NAVY) और वायु सेना (AIR FORCE) पर गर्व है।”
I reassumed charge of the Ministry of Defence today. The MoD shall continue working towards self-reliance in Defence. Our Armed Forces have been doing commendable work in maintaining India’s external security.
Under the inspiring leadership of PM Shri @narendramodi the MoD… pic.twitter.com/PSU9xvv6ev
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 13, 2024
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) हैंडल एक्स (x) पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय घरेलू रक्षा विनिर्माण को और मजबूत करेगा और निर्यात को अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंचाएगा।
कार्यभार ग्रहण करते ही राजनाथ सिंह से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुलाकात की। झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने बुधवार को ही रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाल लिया है। संजय सेठ 2019 में पहली बार रांची से सांसद बने और वे सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रहे हैं। 2024 में भी वे रांची से ही लोकसभा के लिए चुने गए।