नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई दी। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक जीत!
भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने के लिए बधाई!
तीरंदाजी टीम ने चैम्पियनशिप में अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल 9 पदक जीते, जिसमें 4 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।
प्रत्येक एथलीट को उनके योगदान के लिए बधाई। वे हमें सदैव गौरवान्वित करते रहें।”
A historic triumph at Para Asian Archery Championships in Bangkok!
Congratulations to the phenomenal Indian Para Archery team for their splendid performance, etching their names in the history books!
The contingent shines bright with their best ever performance at the… pic.twitter.com/9GLDDivaM7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….