नई दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु (President Smt. Draupadi Murmu) ने ईस्टर (EASTER)की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB) अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ”ईस्टर के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों, विशेषकर ईसाई भाइयों और बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह त्योहार यीशु मसीह के पुनर्जीवन की खुशी मनाने, प्रेम और करुणा का प्रतीक है। ईस्टर संदेश देता है कि सत्य शाश्वत है और यह हमें त्याग एवं क्षमा का मार्ग दिखाता है। ईसा मसीह की शिक्षाएं हमें शांति और सद्भाव के मार्ग पर ले जाती हैं। इस अवसर पर, आइए हम ईसा मसीह के मूल्यों को अपनाकर अपने समाज में प्रेम और सद्भाव फैलाएं तथा अपने राष्ट्र के विकास में योगदान दें।”