नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ( TRAI ) ने सिम कार्ड की वैधता को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इसके तहत अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक सिम कार्ड (SIM card) चलता रहेगा।
ट्राई के नए नियम ?
दरअसल, ये नए नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटाने में मदद करेंगे। ट्राई की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहता है। अब इसका मतलब यह है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा।
90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड
ट्राई के अनुसार आपके नंबर पर अगर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये प्रीपेड बैलेंस बचा है तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी देती है।
बीएसएनएल का सिम कार्ड 180 दिन रहेगा सक्रिय
इस तरह ग्राहक का नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों के लिए और ज्यादा एक्टिव रह सकता है। वहीं बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 180 दिन रहेगा। इसके अलावा ट्राई के नए नियमों के अनुसार जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के यूजर्स को भी यह बड़ी राहत मिलने वाली है।
#EconomyToday: Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has come up with new rules, SIMs will now remain active for 90 days without a recharge.
🔗https://t.co/u9YTiKzkqW@TRAI pic.twitter.com/Bbh4YIxaLE
— DD News (@DDNewslive) January 21, 2025