नई दिल्ली : प्रेस के कुछ वर्गों में यह बताया गया है कि नीट (NEET) पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के गेस्ट हाउस में रुके थे। एनएचएआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि एनएचएआई के पास पटना (PATNA) में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है। तदनुसार, मीडिया से यह अनुरोध किया जाता है कि वह इस तथ्य पर ध्यान दे और यदि पहले कोई गलत रिपोर्ट जारी की जा चुकी है तो उसे सही करे।
#FactCheck: Some sections of the media have reported that accused related to NEET paper leak case stayed at #NHAI guest house in Patna. NHAI clarifies that it does not have any guest house facility in Patna.
— NHAI (@NHAI_Official) June 19, 2024