नई दिल्ली : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) एग्जाम 2024 की शुक्रवार को नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई। इसके मुताबिक अब नीट-पीजी परीक्षा 11 अगस्त को होगी।
परीक्षा कराने वाली संस्था एनबीईएमएस यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने शुक्रवार को नीट-पीजी 2024 के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया। एनबीईएमएम के 22 जून के नोटिस के क्रम में नीट-पीजी परीक्षा के आयोजन को पुननिर्धिारित किया गया है। नीट-पीजी 2024 अब 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित विसंगतियों को लेकर विवाद के बीच केंद्र ने निर्धारित तिथि से ठीक एक दिन पहले यानी 23 जून को नीट-पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी थी।