नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितार के प्रति अत्याधिक लगाव के लिए सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग को सितारवादन में मधुर संगीतमय प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मोदी ने एक्स में श्री वोंग की पोस्ट के उत्तर में पोस्ट किया:
“सितार के प्रति आपका जुनून बढ़ता रहे और दूसरों को भी प्रेरित करता रहे। इस मधुर संगीतमय प्रयास के लिए शुभकामनाएं। भारत का संगीत इतिहास विविधता की एक संगीतमय रचना है, जो सहस्राब्दियों से विकसित लय के माध्यम से गुंजायमान है।”
May your passion for the Sitar continue to grow and inspire others. Best wishes on this melodious endeavour. India’s musical history is a symphony of diversity, echoing through rhythms that have evolved over millennia. @LawrenceWongST https://t.co/fewFAquSZL
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
……………………………………………………………………………………………………………