नई दिल्ली : मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIA) की जमानत से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) में अब 5 अगस्त को सुनवाई होगी। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान ED ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा। सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को CBI ने और 9 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। CBI केस में सिसोदिया 31 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।