नई दिल्ली : महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए हर वर्ष 8 मार्च को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (आईडब्ल्यूडी) के रूप में मनाया जाता है। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB) यह दिन महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाले विभिन्न मुद्दों और लैंगिक समानता हासिल करने के उद्देश्य से आवश्यक नीतिगत उपायों पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में 8 मार्च, 2024 को दोपहर 3 बजे “सिविल सेवा में महिलाएं” विषय पर वर्चुअल माध्यम से एक गोलमेज वेबिनार आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में सभी मंत्रालयों/विभागों, राज्य प्रशासनिक सुधार विभागों और जिला कलेक्टरों के अधिकारी भाग लेंगे।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017NET.jpg
इस वेबिनार की मुख्य वक्ताओं के रूप में भारत सरकार के खेल विभाग में सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की सचिव श्रीमती अनीता प्रवीण और उपभोक्ता कार्य विभाग की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती निधि खरे शामिल हैं।