नई दिल्ली : पहले कैडेट प्रशिक्षण पोत (यार्ड-18003) के निर्माण समारोह का आयोजन 29 फरवरी, 2024 को कट्टुपल्ली स्थित मेसर्स एलएंडटी शिपयार्ड में किया। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB ) इस समारोह की अध्यक्षता तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र के फ्लैग अधिकारी आर एडमिरल रवि कुमार ढींगरा ने की। इस कार्यक्रम में एलएंडटी के पोत निर्माण व्यापार के प्रमुख एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत) आर एडमिरल जीके हरिश और भारतीय नौसेना व मेसर्स एलएंडटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले 7 मार्च, 2023 को रक्षा मंत्रालय और मेसर्स एलएंडटी के बीच तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों के स्वदेशी डिजाइन और निर्माण का अनुबंध किया गया था। इन कैडेट प्रशिक्षण पोतों का उपयोग तट पर बुनियादी प्रशिक्षण के बाद अधिकारी कैडेटों को समुद्र में प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा ये पोत मित्र देशों के कैडेटों को प्रशिक्षण सुविधा भी प्रदान करेंगे। स्वदेशी पोत निर्माण की दिशा में भारतीय नौसेना के प्रयास में यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ ही, यह भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत‘ और ‘मेक इन इंडिया‘ पहल की सोच के अनुरूप है।