नई दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (27 मार्च, 2024) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, बेलारूस, केन्या और जॉर्जिया के राजदूतों/उच्चायुक्त से परिचय पत्र स्वीकार किए। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB)
परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में निम्नलिखित शामिल हैं-
1. महामहिम श्री जोसेल फ्रांसिस्को इग्नासियो, फिलीपींस गणराज्य के राजदूत
2. महामहिम श्री सरडोर रुस्तम्बायेव, उज़्बेकिस्तान गणराज्य के राजदूत
3. महामहिम श्री मिखाइल कास्को, बेलारूस गणराज्य के राजदूत
4. महामहिम श्री पीटर मैना मुनिरी, केन्या गणराज्य के उच्चायुक्त
5. महामहिम श्री वख्तांग जोशविली, जॉर्जिया के राजदूत
President Droupadi Murmu received credentials from Mr Josel Francisco Ignacio, Ambassador of the Republic of Philippines; Mr Sardor Rustambaev, Ambassador of the Republic of Uzbekistan; and Mr Mikhail Kasko, Ambassador of the Republic of Belarus at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/HIJK88l7fS
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 27, 2024