New Delhi: देश में भीषण गर्मी अपने चरम पर है। राजस्थान के JAISLMER में INDIA-PAKISTAN की BOUNDARY पर तैनात BORDER SECURITY FORCE (BSF) के एक जवान की मौत heatstroke से हो गई। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान WEST BENGAL के जलपाईगुड़ी जिले के सारू गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गयी हैl वह 173वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।अजय SUNDAY को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे, तभी उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को दम तोड़ दिया।