नई दिल्ली : मध्यप्रदेश स्थित महाकाल मंदिर में आज सवेर भस्म आरती के दौरान आग लग गयी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भस्म आरती के दौरान महाकाल बाबा को गुलाल चढाया जा रहा था और गुलाल के वजह से गर्भगृह में आग फैल गयी । जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से 14 लोग घायल हो गए। घटना के दौरान होली का जश्न चल रहा था।
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि रंगों के त्योहार होली के दिन सुबह करीब 5:50 बजे मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई।“चौदह पुजारी झुलस गए। कुछ का इलाज यहां के जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि आठ ने इंदौर में इलाज की मांग की है। मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसका संचालन जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना और अतिरिक्त कलेक्टर अनुकूल जैन द्वारा किया जाएगा और तीन दिनों में एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ”उन्होंने कहा। “आग उस समय लगी जब गुलाल (अनुष्ठानों के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला रंगीन पाउडर) पूजा की थाली पर गिर गया जिसमें जलता हुआ कपूर था। बाद में यह फर्श पर फैल गया और आग में बदल गया।”
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। “होली के अवसर पर एक अनुष्ठान के तहत गुलाल फेंके जाने के बाद आग लग गई। इससे पुजारी झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, ”पुजारी आशीष ने संवाददाताओं से कहा।अधिकारियों ने बताया कि गर्भगृह के सामने नंदी हॉल में घटना के दौरान कई वीवीआईपी सहित काफी भीड़ मौजूद थी, फिर भी भक्तों के बीच किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक : पीएम
उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है : PM
उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2024
उज्जैन महाकाल मंदिर में आग की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ”…ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं घटी। एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैं उज्जैन और इंदौर दोनों स्थानों पर घायलों से मिला हूं। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि इन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपए देकर मदद की जाए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों…”
#WATCH उज्जैन महाकाल मंदिर में आग की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ”…ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं घटी। एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैं उज्जैन और इंदौर दोनों स्थानों पर… pic.twitter.com/0kB0MEpht5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024