नई दिल्ली : कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल अल- अहमद-अल- सबा ने देश की संसद भंग कर दी। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र के गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दूंगा। अल सबा ने देश के सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है और कई कानूनों को भंग कर दिया है। सब की देखरेख में इसी साल अप्रैल में कुवैत में चुनाव हुए थे।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………