नई दिल्ली : अमेरिकी इतिहास में व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रवक्ता के नाम की घोषणा की गयी है। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने शुक्रवार को अपने अभियान की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ( Caroline Levitt) को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त किया है। 27 वर्षीय लेविट, जो वर्तमान में ट्रंप की प्रवक्ता हैं जो अमेरिकी इतिहास में व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रवक्ता होंगी ।
इससे पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्ड ज़िग्लर को मिला था जो रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल के दौरान 1969 में इस पद को संभालने के समय 29 वर्ष के थे । ट्रंप ने एक बयान जारी करते हुए कैरोलिन की जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि वह पहले की तरह अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगी ।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में एक अभूतपूर्व काम किया, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी ।