कोलकाता : विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रिय सचिव सीएस अशोक पुरोहित (Ashok Purohit, National Secretary, Vipra Chamber of Commerce) ने केंद्रीय बजट 2025-26 (Union Budget 2025-26) को महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, टैक्सेशन व रेगुलेटरी रिफॉर्म, सरकार की अच्छी पहल आयकर सीमा बढ़ने से आम आदमी रोजाना के खर्च की सीमा बढ़ा पाएगा, जिसका लाभ पूरे व्यापार जगत को मिलेगा बताया है। उन्होंने कहा कि टैक्सेशन व रेगुलेटरी रिफॉर्म से व्यापारी वर्ग को सहजता मिलेगी। मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में सीटों के बढ़ने से विद्यार्थी विदेश ना जाकर देश में ही अपने सपने पूरे कर सकते हैं। पर्यटन स्थलों के विकसित होने से हर वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की शिक्षा, युवाओं के कौशल विकाश की योजना विकसित भारत के सपने की नींव हैं। महिलाएं भी विकसित भारत में अपनी भूमिकाएं निभाए इस उद्देश्य से योजनाएं का प्रावधान सराहनीय हैं।