कोलकाता : दोपहिया एवं तिपहिया सेगमेन्ट में संचालन करने वाली अग्रणी विश्वस्तरीय ऑटोनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने आज अपने कनेक्टेड पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स (Electric three-wheeler TVS King EV Max) के लॉन्च की घोषणा की है। यह वाहन अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ आता है जिसमें SmartXonnect™ माध्यम से ब्लूटुथ कनेक्टिविटी शामिल है। टीवीएस किंग ईवी मैक्स पर्यावरण के अनुकूल समाधानों और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ स्थायी शहरी परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने में कारगर होगा।
वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स
o सर्वश्रेष्ठ पिक-अप/ एक्सेलरेशन-3.7 सैकण्ड में 0-30 किलोमीटर प्रति घण्टा
o 60 किलोमीटर प्रति घण्टा की टॉप स्पीड
o 6 साल/ 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी
o ग्रेडेबिलिटी -31 फीसदी
o वॉटर वेडिंग 500एमएम
o चार्जिंग टाईम- 3 घण्टे 30 मिनट
वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स
o एलईडी हैडलैम्प एवं टेल लैम्प
o टीवीएस SmartXonnect™ से इनेबल्ड ब्लूटुथ कनेक्टेड फीचर्स
इस अवसर पर रजत गुप्ता, बिज़नेस हैड, कमर्शियल मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स का लॉन्च लास्ट-माईल कनेक्टिविटी के लिए स्थायी समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है। शहरी क्षेत्र निरंतर विकसित हो रहे हैं, ऐसे में परिवहन के स्वच्छ विकल्पों की मांग भी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। टीवीएस किंग ईवी मैक्स, आधुनिक इलेक्ट्रिक प्रोपल्ज़न के साथ आराम और कनेक्टिविटी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। लम्बी रेंज, प्रभावी एक्सेलरेशन और क्विक चार्जिंग टाईम के साथ यह ज़्यादा अपटाईम की गारंटी देता है। ऐसे में चालकों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ज़्यादा ट्रिप्स करने और कमाई की संभावना बढ़ जाती है। अभी इस वाहन का लॉन्च यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है। आने वाले महीनों में यह देश भर में उपलब्ध होगा।’
यह थ्री-व्हीलर 2 घण्टे में क्विक चार्ज और सिंगल चार्ज में 179 किलोमीटर रेंज देता है। यह 15 मिनठ में 0-80 फीसदी और 3.5 घण्टे में 100 फीसदी चार्ज हो जाता है; इसके अलावा टीवीएस SmartXonnect™ जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ किंग ईवी मैक्स यूज़र को स्मार्टफोन के ज़रिए रियल-टाईम नेविगेशन, एलर्ट और व्हीकल डायग्नॉस्टिक्स की सुविधा भी देता है। वाहन का शानदार परफोर्मेन्स, आराम और कनेक्टिविटी इसे आधुनिक शहरी परिवहन के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
टीवीएस किंग ईवी मैक्स हाई-परफोर्मेनस 51.2 वोल्ट लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी से पावर्ड है, ऐसे में यह शहरी परिवहन के लिए अनुकूल है। 60 किलोमीटर प्रति घण्टा की टॉप स्पीड (इको मोडः 40 किलोमीटर प्रति घण्टा, सिटीः 50 किलोमीटर प्रति घण्टा, पावरः 60 किलोमीटर प्रति घण्टा), स्पेशियस केबिन और सीट के आकर्षक डिज़ाइन के साथ यह यात्री को अधिकतम आराम का अनुभव देता है।
टीवीएस किंग ईवी मैक्स अब यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की चुनिंदा डीलरशिप्स में रु 2,95,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। यह 6 साल/ 150,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी तथा पहले 3 साल के लिए 24/7 रोड साईड असिस्टेन्स के साथ आता है।