कोलकाता : वार्ड नंबर 106 तृणमूल कांग्रेस के काउंसिलर अरिजीत दास टैगोर (राणा) द्वारा दुलाल दास ठाकुर नगर (कलिकापुर मातंगिनी अस्पताल मैदान) में भव्य राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और वार्ड पार्षद द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सराहना की वार्ड काउंसिलर अरिजीत दास टैगोर (राणा) ने कार्यकर्ताओं को घर- घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कहीं वहीं बतौर मुख्य अतिथि पधारें देबाशीष कुमार ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया वहीं स्थानीय विधायक मलय मजूमदार ने यूवा पीढ़ी को जोड़ने महिलाओं को हर पंद्रह दिन में रैली करने व घर घर जाकर मिलने का निर्देश दिया और पार्टी के कार्यों व योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा।