कोलकाता : डिवाइन ब्लेसिंग अकादमी (Divine Blessing Academy) के तत्वाधान में माँ सरस्वती की गोबर से निर्मित मूर्ति (Idol of Maa Saraswati made from cow dung) की पूजा की गई l अकादमी के संचालक पंडित श्रीकांत छंगाणी ने बताया कि उन्होंने यह मूर्ति राजस्थान के बीकानेर जिले में रहने वाले महेंद्र जोशी से प्राप्त की l जोशी पिछले कुछ वर्षों से गौधन निर्मित वस्तुओं के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं l इस प्रकार की गोबर से निर्मित मूर्ति की पूजा कोलकाता मे संभवतः प्रथम बार हुई है l
आरके जोशी सर एवं प्रमोद कुमार तिवारी सर समेत सभी विद्यार्थीयों द्वार बड़े ही धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया यह एक अलग प्रकार की पहल थी l