कोलकाता : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम प्रेमी बम बम भक्तों द्वारा कांंवड़ यात्रा निकाली जाएगी। श्री श्याम प्रेमी बम बम के संस्थापाक महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हम सतरहवीं कांवड़ यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। यह कांवड़ यात्रा कल यानि की 4 अगस्त रविवार को प्रात 8 बजे से श्री बंगेश्वर महादेव मंदिर (नया मंदिर) बांधाघाट से निकलेगी जो क्रमश: गोलाबारी होते हुए हावड़ा ब्रिज, राजाकटरा, आड़ी बांस तल्ला , बांसतल्ला , मालापाड़ा , जोड़ाबगान होते हुए भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में सहयोगी संस्थाओं द्वारा चाय पानी, शर्बत, व ठंडाई की व्यवस्था कांवड़ियों के लिए की जाएगी। इस कांवड़ यात्रा में हर उम्र के भक्त महिला हो या बच्चे बूढ़े हो या जवान सभी का समान सहयोग होता है। हमारे प्रेरणा स्तोत्र गुरूवर स्व महिपाल गुरू जी है जिनके आशीर्वाद से हम आयोजन करते आ रहे है।