कोलकाता : सक्षम सेवा समिति, कोलकाता के द्वारा गत दिन को तरुण क्लब नरेंद्रपुर के प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम समारोह स्नेहपूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का थीम था होली मिलन तो एक बहाना है अपनों को अपनों से मिलाना है। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव रंजन के संबोधन से हुई। इस मौके पर समिति के सचिव श्री आदर्श गुप्ता ने सभी लोगों को एक दूसरे से जुड़े रहने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि होली समरसता का भाव बताता है और होली मिलन तो एक बहाना है, अपनों को अपनों से मिलाना है। उन्होंने कहा कि होली में जो लोग भी घर नहीं जा पाते है उन्हें हम एक बेहतर मंच प्रदान करते है जहां घर जैसा भाव महसूस होता है। इस मौके पर बिहार से आए हुए शिक्षक श्री महेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जो सबके मन के मैल को धो देता है और एक दूसरे से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत बैजूनाथ मिश्रा, अमर वर्णवाल, रविंद्र लाल कर्ण तथा शरद बर्णवाल ने उत्तरीय तथा पगड़ी पहनाकर किया। संचालन आदर्श गुप्ता, रमन शर्मा तथा रविंद्र लाल कर्ण ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ रमन शर्मा के गणेश वंदना तथा ज्योति कर्ण, सरिता, मोनिका, गुड्डी, सीमा, सोनी, बबीता, अर्चना तथा गिरिजा के स्वागत गान से हुआ।
इस दौरान जहां होली तथा अन्य गीतों पर अक्षज कर्ण, अनय कर्ण, अंशिका, आराध्या श्री हर्षिका, अर्चना, मोनिका, आर्या, साक्षी अर्णव, कृष्णा, निहारिका, तृषा, अवनी, भूमि, श्रेया, शीतल तथा गिरिजा के नृत्यों ने सबका मन मोह लिया वहीं श्लोक, सूर्या, वेदांश के कविताओं को खूब सराहा गया । अशोक झा के द्वारा गाए गए होली खेले रघुवीरा गीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति के सभी सदस्यों द्वारा आयोजित हास्य नाटक ने उपस्थित सभी लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर विपिन कुमार, राकेश शाह, विपिन पांडे, अंकित कुमार, रमेश यादव, विष्णु जी, रोहित, मोहित और अश्विन व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र कर्ण ने बताया कि यह उन लोगों के द्वारा दूसरा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड तथा राजस्थान के लोगों की सहभागिता थी वही बिहार से कुछ लोग विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।