कोलकाता : भारत विकास परिषद के पश्चिम बंगाल प्रान्त की कार्यकारिणी व प्रान्त की 13शाखाओं के कार्यकारिणी सदस्यों के दायित्व के सफल निर्वाह हेतु कार्यशाला अयोजित की गई। कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर आरंभ हुआ, प्रांतीय अध्यक्ष दीपक छापरिया ने स्वागत भाषण दिया, उपाध्यक्ष जगदीश मुंधरा ने कार्यशाला की उपयोगिता बताई।कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव कमल शर्मा ने किया। प्रांत के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ चौधरी ने परिषद के उद्देश्य के बारे में तथा नई कार्यकारिणी को शपथ पाठ कराया।
रीजन की अध्यक्षा सुमन सिंह व महासचिव पूरन खुंटिया ने प्रांत में सदस्य व शाखा विस्तार के साथ विभिन्न पदों के दायित्व के कार्यों के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष नंदलाल सिंघानिया परिषद की विचार धारा से सदस्यो को अवगत कराया। लीलाधर पोद्दार ने परिषद के अनुभव पर विचार व्यक्त किये । परिषद के प्रकल्पों सम्पर्क , सेवा, संस्कार , संगठन,संकल्प, महिला बाल सम्पर्क एवं पर्यावरण के बारे में चर्चा हुई। वित्त सचिव राजेंद्र पटवारी ने आय व्यय के नियमों को बताया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यो पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सुगला, मुरली मनोहर मान्धना, अमीत मून्धड़ा, राम गोपाल झंवर, अशोक पुरोहित, सक्रिय थे। राकेश गुप्ता, जय नारायण दरगड, कल्याण चटर्जी, सयबल मंडल ने अपने सुझाव दिए । धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ ।