कोलकाता : 77वां स्वतंत्रता दिवस (INDEPENDENCE DAY) समारोह कोलकाता में कोल इंडिया ( COAL INDIA) के कॉर्पोरेट मुख्यालय में मनाया गया । इस दौरान सीआईएल (CIL) के अध्यक्ष और सीआईएल के कार्यात्मक निदेशकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीआईएल के अध्यक्ष पीएम प्रसाद (CIL Chairman PM Prasad) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रसाद ने उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी साथ ही राष्ट्र को आश्वासन दिया कि सीआईएल पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 1 बिलियन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोयला दर्पण’ का 14वां संस्करण लॉन्च
इस अवसर पर सीआईएल के अध्यक्ष द्वारा ‘कोयला दर्पण’ का 14वां संस्करण भी लॉन्च किया गया साथ ही सीआईएल के स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विनय रंजन, निदेशक पी एंड आईआर, सीआईएल, । देबाशीष नंदा, निदेशक व्यवसाय विकास, सीआईएल। मुकेश चौधरी, निदेशक विपणन, सीआईएल, और बी.के. त्रिपाठी सीआईएल के सीवीओ भी उपस्थित थे।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….