कोलकाता : देवाधिदेव श्री श्री सत्यनारायणजी की दर्शनीय शोभायात्रा मंगलवार फाल्गुन शुक्ल-१० दिनांक १९ मार्च २०२४ को स्थानीय मंदिर ५१ एवं ५१/१ कॉटन स्ट्रीट (तुलापट्टी) कोलकाता ७००००७ से दिन में १२:३० बजे प्रस्थान की, मंदिर के प्रधान पुरोहित पं. श्रीप्रकाश जी शर्मा एवं आशीष जी शर्मा ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया | ट्रस्टी ललित कुमार बागला ने शोभायात्रा का संचालन किया | उनके साथ मधुसूदन बागला, नकूल बागला, ध्रुव बागला, जगमोहन बागला, महावीर सावाडिया, अशोक झुनझुनवाला, पं. भगतराम शास्त्री, अरुण शर्मा, अमर केजरीवाल, अजय शर्मा, अभिषेक शुक्ला, निर्मल बागला, भरत केडिया, ने आरती की एवम् शोभायात्रा में सक्रिय रहे |शोभायात्रा तुलापट्टी, रविन्द्र सरणी ,महात्मा गाँधी रोड, मल्लिक स्ट्रीट, जमुना लाल बजाज स्ट्रीट, नेताजी सुभाष रोड, हावड़ा पुल होते हुए १९ एवं १९/१ मुखराम कानोडिया रोड हावड़ा (बगीची) मंदिर पंहुची, जहां अगले चार दिनों तक भजन- कीर्तन (धमाल डांडिया) , गोठ ( प्रसाद) आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा| आगामी २३ मार्च को शोभायात्रा पुनः मंदिर प्रांगण वापस आयेगी | श्री सत्यदेव मंडल की ओर से भजन-कीर्तन(धमाल), डांडिया आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ | विभिन्न सामाजिक संस्थाओ की ओर से शोभायात्रा एव शोभायात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया |