कोलकाता : अंतिम चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को हटाया है। मंगलवार को चुनाव आय़ोग की ओर से जारी एक निर्देशिका में उक्त जानकारी दी गई है।
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार सुंदरवन के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव नलबथ, बशीरहाट पुलिस जिलान्तर्गत मिनखां के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान और रहड़ा पुलिस स्टेशन के आईसी देबाशीष सरकार को हटाया गया है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है उक्त तीनों पुलिस अधिकारी चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं होंगे।