कोलकाता : पश्चिम बंगाल बजट 2025 पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी कहते हैं, “…अगले साल भाजपा यहां बजट पेश करेगी। हम 27 साल बाद ओडिशा और दिल्ली में जीते हैं। अब हम अगले साल पश्चिम बंगाल जीतेंगे।”
”उन्होंने डीए की घोषणा पर कहा कि अभी भी 32 प्रतिशत का गेप है, राज्य सरकार के कर्मचारी को पे कमिशन क्यों नहीं दिया जा रहा है केंद्र सरकार का नयी पे कमिश्न की घोषणा हो चूकी है पर राज्य सरकार पूराने पे कमिशन की घोषणा की है प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है 6 लाख करोड़ रूपये डेब्ट है ये पूरी तरह से इंसोलवेंंट सरकार है ये सरकार का आखिरी बजट है अगले साल बीजेपी का बजट होगा ओडिशा में 20 साल बाद और 27 साल बाद दिल्ली में आ गये है और अब पश्चिम बंगाल की बारी है ।”
#WATCH | On the West Bengal Budget 2025, West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, “…Next year, the BJP will present the budget here. We won in Odisha and Delhi after 27 years. Now we will win West Bengal next year.” pic.twitter.com/hWqGgyCejZ
— ANI (@ANI) February 12, 2025