नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में पुरुष सिंगल्स में युवा स्टार लक्ष्य सेन (lakshya sen)और पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग(satvik-chirag) की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत करते हुए गुआतेमाला के केविन कॉर्डन को सीधे सेटों में हरा दियाI ग्रुप एल के इस पुरुष सिंगल्स मैच में लक्ष्य ने 21-8, 22-20 से जीत दर्ज कीI दूसरी ओर, भारत ने बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में भी जीत के साथ शुरुआत की है Iसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ग्रुप C मैच में मेजबान देश के लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-17, 21-14 से हरायाI
पहला गेम आसानी से जीतने के बाद लक्ष्य को दूसरे गेम में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ाI वर्ल्ड रैंकिंग में 41वें नंबर के कॉर्डन ने लक्ष्य को कड़ी टक्कर देते हुए स्कोर को 20-16 कर दियाI लेकिन युवा भारतीय ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक जीते और मैच 22-20 से अपने नाम कर लियाI इस तरह उन्होंने तीसरे गेम खेलने की नौबत नहीं आने दीI यह लक्ष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है, क्योंकि कॉर्डन टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और कांस्य मेडल जीतने के काफी करीब पहुंच गए थेI लक्ष्य के ग्रुप में वर्ल्ड नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) और जूलियन कैरागी (बेल्जियम) भी हैंI