नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल ने मंगलवार को हैदराबाद में संतोष ट्रॉफी के फाइनल में केरल को 1-0 से हराकर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना वर्चस्व कायम रखा और 33वीं बार खिताब अपने नाम किया। जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में रोबी हंसदा ने मैच का एकमात्र गोल किया। आदित्य थापा ने हेडर से गेंद को बॉक्स में पहुंचाया जिसे रोबी ने आसानी से गोल में पहुंचा दिया। दोनों टीम ने टूर्नामेंट में अपने कद के अनुरूप फॉर्म दिखाया और अपने खिताबी मुकाबले के सफर के दौरान 10 मैचों में से नौ जीते और एक-एक ड्रॉ खेला। ऐतिहासिक रूप से बंगाल ने इस प्रतियोगिता में दबदबा बनाया है। सात बार के विजेता केरल ने हालांकि फाइनल में बंगाल को हराकर 2017-18 और 2021-22 का खिताब जीता। इस तरह बंगाल ने मंगलवार को एकमात्र गोल से जीत हासिल कर बदला चुकता किया।
HG congratulates the West Bengal team for winning the Santosh Trophy football championship. May the players go on to achieve several milestones in their career bringing glory to the State and the country.
— Raj Bhavan Media Cell (@BengalGovernor) December 31, 2024
नए साल का तोहफा : राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने संतोष ट्रॉफी जीतने पर बंगाल की टीम को बधाई दी। राज्यपाल ने इस उपलब्धि को बंगाल के लोगों के लिए एक उल्लेखनीय नए साल का तोहफा बताया।
🏆𝗪𝗘𝗦𝗧 𝗕𝗘𝗡𝗚𝗔𝗟 𝗔𝗥𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗔𝗚𝗔𝗜𝗡! Bengal lifts the Santosh Trophy for the 33rd time in their history. ⚽
Congratulations….#IndianFootball #WestBengal #Kerala #SantoshTrophy #Football #KhelaHobe pic.twitter.com/mzOzVwbhpe— Khela Hobe (@KhelaHobe2024) December 31, 2024