कोलकाता : श्री श्री सत्यनारायण भगवान की 139वीं फाल्गुन शोभायात्रा 19 मार्च 2024 को निकलेगी |
देवाधिदेव श्री श्री सत्यनारायणजी की दर्शनीय शोभायात्रा मंगलवार फाल्गुन शुक्ल-10 दिनांक 19 मार्च 2024 को स्थानीय मंदिर 51 एवं 51/1 कॉटन स्ट्रीट (तुलापट्टी) कोलकाता 700007 से दिन में 12:30 बजे प्रस्थान करेगी | मंदिर के प्रधान पुरोहित पं. श्रीप्रकाश जी शर्मा एवं आशीष जी शर्मा द्वारा विधिवत् पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा | उक्त जानकारी ट्रस्टी ललित कुमार बागला द्वारा दी गयी | जानकारी के अनुसार शोभायात्रा तुलापट्टी, रविन्द्र सरणी ,महात्मा गाँधी रोड, मल्लिक स्ट्रीट, जमुना लाल बजाज स्ट्रीट, नेताजी सुभाष रोड, हावड़ा पुल होते हुए 19 एवं 19/1 मुखराम कानोडिया रोड हावड़ा (बगीची) मंदिर पहुंचेगी, जहां अगले चार दिनों तक भजन- कीर्तन (धमाल डांडिया) , गोठ ( प्रसाद) आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा | आगामी 23 मार्च को शोभायात्रा पुनः मंदिर प्रांगण में वापस आयेगी | बता दें कि श्री सत्यदेव मंडल की ओर से भजन-कीर्तन(धमाल), डांडिया आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा |