नयी दिल्ली : भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के नागरिकों के चार धाम यात्रा पर पाबंदी लगा दी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यह फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। सरकार के इस निर्णय के उपरांत चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे।
अभी तक कुल 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया अपना पंजीकरण
बता दें कि अभी तक कुल 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यात्रा में भाग लेने के लिए विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। खास बात यह है कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने अपना नाम दर्ज कराया था। इस वर्ष 100 से अधिक देशों के लोगों ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। बता दें कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर साल की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे।
Uttarakhand Government Cancels Registration of 77 Pakistani Nationals for Char Dham Yatra and Hemkund Sahib Yatra, Cites Security Concerns (Watch Video) https://t.co/6tN2uaLc25#Pakistan #Uttarakhand #CharDhamYatra
— LatestLY (@latestly) April 27, 2025