पंचांग
*दिनांक – 31 अक्टूबर 2024*
*दिन – गुरूवार*
*विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
*शक संवत -1946*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – हेमंत ॠतु*
*मास – कार्तिक (गुजरात-महाराष्ट्र अश्विन)*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – चतुर्दशी शाम 03:52 तक तत्पश्चात अमावस्या*
*नक्षत्र – चित्रा रात्रि 12:45 तक तत्पश्चात स्वाती*
*योग – विष्कंभ सुबह 09:51 तक तत्पश्चात प्रीति*
*राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:13 तक*
*सूर्योदय 06:42*
*सूर्यास्त – 18:01*
*दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे*
*व्रत पर्व विवरण – नरक चतुर्दशी,(तैलाभ्यांग स्नान),दीपावली,दीपमालिका,महालक्ष्मी -शारदा-कुबेर पूजन,वही खाता पूजन*
*विशेष – चतुर्दशी अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*दिवाली के दिन*
*दिवाली के दिन अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दिया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती है ।*
*दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।*
*थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में “लक्ष्मी- नारायण” जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गाये, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।*
*दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम व अशोक (आसोपाल ) के पत्तों का तोरण लगा देना , इस पर से पसार होने वाले की रोग प्रतिकारक शक्ति बढेगी ।*
*दिवाली के दीन अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में सम्पदा व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देशी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पढ़कर डालें – स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए ये मंत्र बोलकर डालें – ओम श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।*
*दिवाली की रात मंत्र सिद्धि*
*दिवाली की रात भूलना नहीं जप, ध्यान, सुमिरन सफल होता है, इसलिये स्वास्थ्य का मंत्र जप लेना और संम्पति प्राप्तिवाले संम्पति का लक्ष्मी का मंत्र अथवा श्री हरि वाला मंत्र जप लेना और भगवत प्राप्ति वाले तो संकल्प करना –*
*ॐकार मंत्र गायत्री छंद परमात्मा ऋषि |*
*अंतर्यामी देवता, अंतर्यामी प्रीति अर्थे जपे विनियोग |*
*लंबा श्वास लो ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ……….*
गत वर्षों में दिवाली के समय बताई गयी कुछ बातें -*
*पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है…*
*दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |*
*दीपावली की संध्या को तुलसी जी के निकट दिया जलायें, लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने में मदद मिलती है; कार्तिक मास में तुलसीजी के आगे दिया जलाना पुण्य-दाई है, और प्रातः-काल के स्नान की भी बड़ी भारी महिमा है |*
*दीपावली, जन्म-दिवस, और नूतन वर्ष के दिन, प्रयत्न-पूर्वक सत्संग सुनना चाहिए |*
*दीपावली की रात का जप हज़ार गुना फलदाई होता है; ४ महा-रात्रियाँ हैं – दिवाली, शिवरात्रि, होली, जन्माष्टमी – यह सिद्ध रात्रियाँ हैं, इन रात्रियों का अधिक से अधिक जप करके लाभ लेना चाहिए |*
*दीपावली के अगले दिन , नूतन वर्ष होता है ; उस दिन, सुबह उठ कर थोडी देर चुप बैठ जाएँ; फिर, अपने दोनों हाथों को देख कर यह प्रार्थना करें:*
*कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर-मध्ये च सरस्वती,*
*कर-मूले तू गोविन्दः, प्रभाते कर दर्शनं ||*
*अर्थात -*
*मेरे हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी जी का वास है, मेरे हाथों के मध्य भाग में सरस्वती जी हैं; मेरे हाथों के मूल में गोविन्द हैं, इस भाव से अपने दोनों हाथों के दर्शन करता हूँ…*
*फिर, जो नथुना चलता हो, वही पैर धरती पर पहले रखें; दाँया चलता हो, तो ३ कदम आगे बढायें, दांए पैर से ही; बाँया चलता हो, तो ४ कदम आगे बढायें, बाँए पैर से ही;*
*नूतन वर्ष का दिन जो व्यक्ति हर्ष और आनंद से बिताता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष और आनंद से जाता है |*
पंचक आरम्भ
नवम्बर 9, 2024, शनिवार को 11:27 पी एम बजे
पंचक अंत
नवम्बर 14, 2024, बृहस्पतिवार को 03:11 ए एम बजे
जिनका आज जन्मदिन है
दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घरेलू काम पूरे होंगे और आपको किसी सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी। आपका कोई सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देगा। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खर्च खर्च करेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। आपको अपने भाई व बहनों से कोई बात सोच समझ कर बोलनी होगी। पिताजी को आज कोई पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए उनके खान-पान का पूरा ध्यान दें। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कामों को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा मुनाफा लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आप किसी काम को दूसरो के भरोसे न छोड़े, नहीं तो उसमें गड़बड़ी हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो कोई गड़बड़ी हो सकती है। परिवार के सदस्यों में चल रहे मतभेद को आप आपसी बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। किसी नए काम के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपनी संतान की संगत की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम क्लियर हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलें। किसी कानूनी मामले में आपको काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आप यदि किसी रूपए पैसे से संबंधित समस्या को लेकर परेशान थे, तो वह भी दूर होती दिख रही है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी से आपके संबंध बेहतर रहेंगे। कोई नया घर खरीदने का सपना पूरा होगा। आपको गलतियों से सबक लेने की आवश्यकता है। आप यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपका वह काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। आप यदि किसी ऑनलाइन काम के लिए आवेदन कर रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। ऑफिस में आपको कोई नया पद मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ कमाने को मौका मिलेगा। पिताजी की आपसे किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। पारिवारिक समस्याओं को आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें। काम को लेकर आपको भागदौड़ अधिक रहेगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप पूरा ध्यान दें। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर हो सकती हैं। आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। आपके घर कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपने यदि कोई मन्नत मांगी थी, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपके मन में कुछ उलझने रहने के कारण आप परेशान रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझने लेकर आने वाला रहेगा। आपको अपने दिनचर्या को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। आप अपने कामों में कुछ बदलाव कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। आप धार्मिक कार्यो पर अच्छा खर्च करेंगे और आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका धन यदि कहीं रुका हुआ था, तो वह भी आपको मिल सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपके मन में किसी बात को लेकर निराशा रहेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पिताजी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी