पंचांग
*दिनांक – 21 नवम्बर 2024*
*दिन – गुरूवार*
*विक्रम संवत – 2081*
*शक संवत -1946*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – हेमंत ॠतु*
*मास – मार्गशीर्ष (गुजरात-महाराष्ट्र कार्तिक)*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – षष्ठी शाम 05:03 तक तत्पश्चात सप्तमी*
*नक्षत्र – पुष्य शाम 03:35 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
*योग – शुक्ल दोपहर 12:01 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक*
*सूर्योदय 06:54*
*सूर्यास्त – 5:54*
*दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे*
*व्रत पर्व विवरण – गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से दोपहर 03:35 तक*
*विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*भैरव अष्टमी*
*23 नवम्बर, शनिवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है।
भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*
*भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*
*कपाल भैरव*
*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*
*क्रोध भैरव*
*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*
*असितांग भैरव*
*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*
*चंद भैरव*
*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*
*गुरू भैरव*
*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*
*संहार भैरव*
*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*
*उन्मत भैरव*
*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*
*भीषण भैरव*
*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*
दिसंबर पंचक 2024
पंचक 7 दिसंबर 2024, सुबह 05.07 –
11 दिसंबर 2024, रात 11.4
जिनका आज जन्मदिन है
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशि के लिए दिन शुभ रहने वाला है। आज राजनीति में कार्यरत लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको कामों में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आप किसी फाइनेंस से संबंधित समस्या को लेकर कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं, जो आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को बिल्कुल न रखें। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी से खटपट होने की संभावना है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। व्यक्तिगत मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपको काम को लेकर सिर दर्द थकान आदि बना रहेगा। आपको यदि किसी प्रकार की कोई गलतफहमी चल रही है, तो आप उसके लिए परिवार के सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। परिवार के सदस्यों के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को पूरा ध्यान देना होगा। लव मैरिज कर रहे लोगों को अपने साथी के मनमाने व्यवहार से कुछ समस्या होगी। आपको यदि किसी प्रकार की कोई गलतफहमी चल रही थी, तो आप उसके लिए आमने-सामने बैठकर बातचीत करें, तभी वह दूर होगी। स्वास्थ्य में यदि कुछ गड़बड़ चल रही थी, तो उसके लिए भी आपको ढील देने से बचना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन यश व कीर्ति को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको टेंशन से दूर रहने की आवश्यकता है, जो लोग काम को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके खान-पान में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों को करियर को लेकर यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको कोई निर्णय लेते समय बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आप अपने साथी से किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। अपनी सुख सुविधाओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई कदम सोच समझ कर उठाएं। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कामों की तारीफ करेंगे। आपकी संतान उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको सुझ बुझ दिखा कर अपने कामों को करना होगा। कोई शारीरिक कष्ट यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी अपने सहयोगियों से किसी बात को लेकर बातचीत हो सकती है। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातको के लिए दिन व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आपका रुका हुआ या डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको सोच व समझदारी दिखाते हुए अपने कामों को करने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। बिजनेस कर रहे लोग किसी जरूरी काम को लेकर मीटिंग कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अच्छी सोच रखनी होगी और यदि आपको स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो उसे पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी कानूनी मामले में अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई नौकरी से संबंधित खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके दिए गए सुझावों का कार्यक्षेत्र मे स्वागत होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशि के जातकों के लिए दिन आपकी लिए निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा और आप अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखें। किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलनी होगी और आप अपनी दिनचर्या में बदलाव बिल्कुल न करें। आप कोई निर्णय दिल के बदले दिमाग से लें, तभी वह आपके लिए अच्छा होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। परिवार में किसी बात को लेकर सदस्यों में यदि अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके मनोबल बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी काम में बेवजह हाथ डालने से बचें। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या थी, तो वह दूर होगी। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी नाराज रहेंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातको के लिए दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में गलतफहमी के कारण कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं, इसलिए आप किसी को धन उधार देने से बचें। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप कोई जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें और आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें, नहीं तो उसे आपकी समस्या बढ़ेंगी। आप किसी दूसरे के मामले में हस्तक्षेप न करें