नयी दिल्ली : अमेरिका ने भारत से आयातित उत्पादों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस कदम को “दुर्भाग्यपूर्ण, अनुचित और अविवेकपूर्ण” बताया और कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि भारत ने रूस से तेल का आयात पूरी तरह से बाजार की मांग और 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया है। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने भारत पर उन कामों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है, जो अन्य कई देश भी अपने-अपने राष्ट्रीय हितों में कर रहे हैं।”
_______________________________________________________________________________________