नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) 28 फरवरी, 2025 को पश्चिम बंगाल (west bengal) के एकदिवसीय दौरे पर होंगे। इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति बीरभूम जिले में एक अत्यंत प्रख्यात शक्तिपीठ तारापीठ (Shaktipeeth Tarapith) के दर्शन करेंगे।
धनखड़ कोलकाता में गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती (150th Birth Anniversary of Acharya Srila Bhakti Siddhanta Saraswati Goswami Prabhupada) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता भी करेंगे।