नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण- मिशन दिव्यास्त्र की सफलता पर बधाई दी है। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB)
उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के एक पोस्ट में कहा,
“मिशन दिव्यास्त्र की सफलता पर बधाई!
डीआरडीओ की यह अभूतपूर्व उपलब्धि भारत के समग्र विकास पथ के अनुरूप है। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं और नवाचार की भावना का प्रमाण है।”
Congratulations on the success of Mission Divyastra!
This phenomenal achievement by DRDO is well in sync with Bharat’s overall growth trajectory. The first flight test of #Agni5 missile with Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle (MIRV) technology is a testament to…
— Vice President of India (@VPIndia) March 11, 2024